भारत का दर्शनशास्त्र हमें दर्शाता है कि इच्छापूर्ति के लिए वृक्षों एवं नक्काशीदार आकृतियों पर लाल धागा बांधने की परंपरा हर धर्म में है चाहे वह हिमाचल प्रदेश में, माता चिंतपूर्णी का मंदिर हो या राजस्थान में, अजमेर शरीफ की दरगाह हर धर्म एवं वर्ग के लोगों का विश्वास है कि लाल धागा बांधने से उनकी हर मांगी हुई मुराद पूरी हो जाती है।
हिंदू धर्म के वेद एवं पुराणों में वृक्ष को अनंत काल से मानव जीवन का प्रेरणा स्रोत माना गया है। बरगद का वृक्ष एक मनोकामना पूर्ण करने वाला वृक्ष माना जाता है।
हमने बरगद के वृक्ष को प्रतीक चिन्ह (LOGO) में स्थान इसलिए दिया है कि हमें दृढ़ विश्वास है कि यह समय के साथ आगे बढ़ने की और समृद्ध भविष्य बनाने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा और हमारे सभी निवेशकों को आर्थिक समृद्धि एवं आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देता रहेगा।